गया में इंटर परीक्षार्थी फर्जी एक धाराएं जाने पूरी खबर क्या है
इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो चुकी है। गुरुवार को गया में 59 केदो पर परीक्षा को कंडक्ट कराई जा रही है। इसको लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है। पहले दिन दोनों फलियां मिलकर 377 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं पर एक परीक्षार्थी दूसरे के परीक्षा देते हुए पकड़े गए। वहीं पर कई केदो पर परीक्षा के दौरान अफरा तफरी की स्थिति रही। वहीं पर बात कर ली जाए कि पहले दिन में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 62153 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
Intermediate Bihar board exam breaking news 2024
पहले दोनों परीक्षा इंटरमीडिएट में पहले दिन बायोलॉजी पहले पाली में और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई। पहली पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए 24221 को देने थे। जिस्म की 254 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। वहीं पर बात कर लिया जाए दूसरी पाली यानी इकोनॉमिक्स की 5817 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें की 123 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल मिलाकर दोनों फलियां मिलकर अनुपस्थित रहने की संख्या 377 हो गई है।
इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड दूसरी पाली में दूसरे के परीक्षा देते हुए पकड़े गए।
वहीं दूसरी पाली में दूसरे के परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़े गए मां बागेश्वरी गैस शहर के सेंटर से पकड़े गए। वह दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। जिसका रोल नंबर रहा है। 24030106 और रोल कोड 21065 वहीं पर बात कर लिया जाए शुक्रवार की गणित और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।
इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र देर से पहुंचने पर अफरा तफरी हूई
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की मुस्तीफी और दूसरी तरफ अभ्यर्थी का पहला दिन में ही हंगामा देखने के लिए मिला। हंगामा होने का मुख्य कारण छात्रों का देर से पहुंचना था। नियमित समय को लेकर परीक्षा से आधा घंटा पहले प्रवेश कर जाना है। जैसे की मॉडल स्कूल में 6 छात्रों 9:00 बजे के बाद पहुंचे। और फिर हुए प्रवेश करने की विनती करते रहे। लेकिन केंद्रबिक्षक प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। इसी तरह एक और छात्र जिला स्कूल के 9:20 पर पहुंचे उसे भी रोक दिया गया लेकिन अभिभावक हंगामा करने लगे। इस बीच में गेट का सीकर भी अभिभावकों ने तोड़ दिया। बाकी न्यूज़ न्यूज़पेपर में पढ़ सकते हैं।